Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मिरहट्टी गांव के पास फोरलेन में अंडर पास नहीं बनने पर हजारों किसान को हो रही परेशानी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2024
20241221 225258

अंडर पास नहीं बनने पर हजारों किसानों ने फोर लाईन कार्य को कराया बंद,जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार किसानों की मांग का समर्थन देते हुए अधिकारियों से की बातचीत

भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के पास बन रहे फोरलाईन निर्माण कार्य में अंडर पास नहीं बनने पर हजारों किसानों को हुई परेशानी/ वहीं मिरहट्टी पंचायत के हजारों किसान एकजुट होकर अंडर पास मांग करते हुए फोरलाईन का काम को किया बंद, वहीं जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार किसानों की मांग का समर्थन देते हुए उच्च अधिकारी से दुरभाष पर बातचीत कर किसानों की मांग अंडर बनाने की बात कही, वहीं किसान एवं जिला परिषद सदस्य अरुण दास ने मिडिया को बताया कि अंडर पास की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है तब पर भी अंडर पास नहीं बनने पर सभी किसान एकजुट होकर फोर लाईन हो निर्माण कार्य को बंद करा दिया है।

जबतक अंडर पास नहीं बननेगा तब तक कार्य नहीं होने देंगे और फोर लाईन में जो पुल पुलिया बनाया गया है जो सही तरीके से नहीं बनने पर किसानों का हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रहा है जो पानी कि निकासी पुल पुलिया बनने पर पानी को बंद हो गया है ऐसे में सभी किसान भुखे मर जाएंगे/इस दौरान हजारों किसान मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *