Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : ब्लैकमेल कर जमीन लिखने की धमकी

ByKumar Aditya

सितम्बर 4, 2024
09 07 2022 blackmailing 22875978 125921134

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक के रहने वाले संजय कुमार पोद्दार ने जोगसर थाने में परबत्ती के रहने वाले गोलू शर्मा उर्फ नीतीश कुमार पर केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनका नग्न वीडियो बना लिया और धमकी दी कि जो जमीन मेरे पिता ने तुम्हें बेची है मुझे लिख दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।