भागलपुर। 22 अप्रैल की रात सबौर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में हुई दर्दनाक घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खगड़िया जिले के मोजाहिदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी सुनील पंडित की 24 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के पर्स, मोबाइल और नकदी चोरी के बाद ट्रेन से गिरने और इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह वार्ड नंबर 8 निवासी आनंदी गोस्वामी, बांका जिले के बाराहाट वार्ड नंबर 1 निवासी मो. सिद्दिक और अमन कुमार उर्फ अमानिया शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन और 2450 रुपये नकद बरामद किए हैं।
रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण के सहयोग से करीब 500 मीटर दायरे में 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच में साइबर एक्सपर्ट और टेक्निकल सपोर्ट टीम की भी मदद ली गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।