भागलपुर । नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना अंतर्गत बुधवार की देर शाम एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने घटना के महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना के बाद नवगछिया एसपी के द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले को गंभीरता उद्भेदन करने को कहा।
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त टोटो और तीनों युवक को कुछ ही घंटे में नवगछिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। नवगछिया एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि घटना में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर के तीनों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें आरोपी अभियुक्त सूरज कुमार, गुलशन कुमार एवं पवन यादव हैं। इन लोगों से पूछताछ में बताया कि तीनों युवक खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला है।