भागलपुर : बम धमाके में तीन बच्चे घायल

Screenshot 20241002 072224 WhatsApp

भागलपुर : एक बार फिर भागलपुर में हुआ बम विस्फोट. भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही खिलाफत नगर वार्ड नंबर 4 में हुआ विस्फोट. गली में खेल रहे सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं तेज धमाके की दूर तक गई आवाज. बम विस्फोट की बात आ रही है सामने. सदर अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज के लिए कराया गया भर्ती. गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल किया गया रेफर कर दिया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

बम विस्फोट मामले में घटनास्थल पर भागलपुर के पुलिस कप्तान आनंद कुमार पहुंचे उन्होंने परिजनों व फसल की टीम से मामले की जानकारी ली घटना के बाबत उन्होंने बताया कि बच्चे खेल रहे थे उसी दौरान विस्फोट हुआ है FSL ने अवशेष कलेक्ट किया है, किस प्रकार का और कितना मजबूत विस्फोटक था इसकी जाँच की जा रही है पूरे मामले की जाँच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है बम कहाँ से आया किसने बनाया इसकी जाँच कर रहे हैं। कहा तो यह जा रहा है कि बच्चा के बीच विस्फोट हुआ घायल बच्चा आरिफ ने भी यह बताया कि राजा नाम के बच्चे ने हाथ मे बम लाया था जो पटक दिया। लेकिन मामले में बड़ी घटना की बू आ रही है जिस तरह से घटना हुई है यह कोई बड़े घटना की ओर इशारा कर रहा है हांलांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है भागलपुर में कई दफे बम विस्फोट की घटना हुई है। 2022 में 3 मार्च को कजवलीचक में ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी। वहीं नाथनगर नाथनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट में दो बच्चे की मौत हुई थी कई बार इस तरह की घटना हुई है कुछ ही मामलों में खुलासा हो सका है गिरफ्तारी हो सकी है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.