भागलपुर : तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का हुआ आगाज

Screenshot 2024 12 21 23 28 49 651 com.whatsapp edit

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ है। कहलगाँव पीरपैंती के अंतीचक गांव के पास प्राचीन विक्रमशिला महाविहार खंडहर के पास ही विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का आगाज किया। खास मौके पर भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने मंच से कहा कि अब विक्रमशिला इलाके के दिन बहुरने वाले हैं।

इसी इलाके में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण होना है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन का थर्मल पॉवर प्लांट केंद्र सरकार ने घोषित किया है। इसी इलाके में रेलवे ने बटेश्वर स्थान से कटरिया रेलवे सह पूल बनाने के योजना की स्वीकृति दी है। और जब तमाम चीजें इलाके में आ जायेगी तो इलाका “तपोभूमि और तापभूमि” से सुसज्जित होगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बनने के बाद शिक्षा के नए द्वार विक्रमशिला के पुराने इतिहास को दोहराएगा।

सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही रेलवे की कनेटिविटी भी बढ़ जाएगी। मिशन पूर्वोदय के तहत इलाके की रौनक भी बढ़ जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.