भागलपुर । सन्हौला में सड़क दुर्घटना का क्रम जारी है। मंगलवार को फिर सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोपहर एसएच 84 पर रामासी गांव के पास एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से चालक समेत दो यात्री गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गए। घायल महेशपुर निवासी भुसकारी सुमन (30) पिता बनारसी दास और धोरैया थाना क्षेत्र के डेरु निवासी शंकर दास (57) पिता स्व. भोला दास हैं दोनों एक ऑटो से घोघा से सन्हौला जा रहे थे।
सड़क पर एक कुत्ता के आ जाने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया। चालक का भी हाथ टूट गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों यात्री को भागलपुर रेफर किया गया। उधर, कहलगांव घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप कार और कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक घायल हो गए।