भागलपुर। जीरोमाइल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17.20 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों में महिला भी शामिल है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
जीरोमाइल ओवरब्रिज पर पहले से मौजूद पुलिस ने संदिग्ध कार और टेम्पो को रोका और गांजा बरामद कर तस्कर को पकड़ा। पुलिस ने गांजा के साथ इशाकचक बी टोला शीतला स्थान चौक के रहने वाले पुरुषोत्तम, मुंदीचक निवासी प्रेमनाथ की पत्नी अर्चना के साथ ही रवि को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गांजा तस्करी को लेकर बताया गया कि रवि और अर्चना ने अगरतला के रहने वाले बड़े गांजा कारोबारी से खरीदारी की थी। वे दोनों ट्रेन से गांजा लेकर नवगछिया पहुंचे। नवगछिया में पुरुषोत्तम कार लेकर पहले से मौजूद था। पुरुषोत्तम और महिला कार में बैठी जबकि रवि गांजा का कुछ पैकेट लेकर टेम्पो में बैठ गया। इससे पहले भी रवि और पुरुषोत्तम को गांजा तस्करी में पुलिस ने पकड़ा था।