आगामी 15 सितंबर से भागलपुर जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। ट्रेन हावड़ा तक जाएगी। इसको लेकर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने साफ-सफाई से लेकर यात्रियों की सुविधा को लेकर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।
भागलपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए चलेगी। शनिवार को जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद भागलपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने छह नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मालदा और भागलपुर के रेल अधिकारियों से ट्रेन के शुभारंभ के दिन बनने वाले पंडाल व आने वाले अतिथियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर बात की। उन्होंने छह नंबर प्लेटफॉर्म पर टूटे एरिया को सही करने और सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए।
डीआरएम ने छह नंबर प्लेटफॉर्म पर 40 मिनट से अधिक समय तक यात्रियों के आवागमन, गाड़ियों की पार्किंग, वीआईपी के आने पर क्या रणनीति होगी। इस पर चर्चा की। डीआरएम ने ट्रेनों में सप्लाई होने वाली लाइन की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद ट्रेनों की सफाई को लेकर भी जायजा लिया।
डीआरएम ने कहा कि नई ट्रेन के परिचालन को लेकर अपडेट किया जाएगा। डीआरएम एक नंबर प्लेटफॉर्म के रास्ते अधिकारियों के साथ यार्ड भी गए। उन्होंने नए वाशिंग पिट को देखा।