भागलपुर। वाणिज्य कर विभाग टीम जीएसटी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। वर्ष 2019-2020 के टैक्स बकाया रखने वाले भागलपुर और बांका जिला के करीब बारह सौ व्यापारियों को नोटिस थमाया गया है। ऐसे बकायेदारों को शनिवार तक बकाया टैक्स को हर हाल में जमा करने का आदेश दिया गया है। एक-एक व्यापारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है। टैक्स को जमा नहीं करने वाले व्यापारियों को हाथों-हाथ नोटिस थमाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आनंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2019-2020 के टैक्स बकाएदार को शनिवार तक टैक्स जमा करने की अंतिम मोहलत दी गई है। जीएसटी पूर्व बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है।