Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:भोलानाथ आरओबी निर्माण के लिए सोमवार से ट्रैफिक ब्लॉक

ByKumar Aditya

अक्टूबर 9, 2023 #Bhagalpur news, #Bholanath ROB
Screenshot 20231009 121549 Chrome

आज से भोलानाथ पुल पर ट्रैफिक ब्लॉक, भोलानाथ आरओबी निर्माण के लिए सोमवार से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक बुढ़िया काली स्थान के पास बौंसी रेल लाइन पुल से शीतला स्थान चौक तक रहेगा। यहां अगले कुछ दिनों तक यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम होगा।

भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में किसी तरह का अवरोध न हों, इसके लिए मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे अंडरपास तक ग्यारह दिनों के लिए प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगाया है. दोपहिया वाहन समेत अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोमवार की सुबह सड़क पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जायेगी और आवागमन बंद रहने की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जायेगा.

मिरजानहाट शीतला स्थान चौक और भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच 1390 मीटर क्षेत्र में भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी आ गई है. 09 से 19 अक्तूबर दशहरे की छठीं पूजा तक दोपहिया सहित सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह के अनुसार वैकल्पिक मार्गों में मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से गुड़हट्टा चौक होते हुए वाहन जाएंगे. कचहरी चौक व इशाकचक की ओर से शीतलास्थान आने वाले वाहनों को भीखनपुर से कोयला डिपो से गुड़हट्टा चौक होते हुए आगे बढ़ेंगे. लालूचक अंगारी मार्ग कुम्हार टोली होकर गाड़ियां जाएंगी, लेकिन मिरजानहाट से भीखनपुर, कचहरी की ओर जाने वाले वाहन सिकंदरपुर, गुड़हट्टा, मोजाहिदपुर और लोहिया पुल होकर जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद सीधे छठ पूजा के बाद ही ट्रैफिक ब्लाक किया जायेगा. जानकारी हो कि भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण का काम 20 जून से नाला निर्माण से शुरू किया गया है. ड्रेनेज को मजबूत बनाया जाएगा. ताकि उस पर भी वाहनों का परिचालन हो सके. सोमवार से बिजली पोल तार शिफ्टिंग का काम भी शुरू होना है. ट्रैफिक डीएसपी सोमवार वे खुद मौके पर रहेंगे और किसी भी तरह की बाधा तो उसका तत्काल निदान किया जायेगा. अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जरूरत हुई तो तत्काल व्यवस्था की जायेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *