- भागलपुर – अटास वर्ल्ड की ट्रेनिंगल जनरल मीटिंग का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में आयोजित किया गया
- जिसमें अटास वर्ल्ड के संस्थापक श्री साइमन री बैंक साउथ कोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए!
उनके साथ साउथ कोरिया के किम शियांग सुतथा श्रीलंका के कैप्टन ग्यान प्रसाद कुमारा भी भैजूद रहे ! इस भैके पर अटास इंडिया के अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश श्री कल्पेश एस जोवेरी, समन्वयक श्री एम ए के मिक्की, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अटास इंडिया संदस्य राष्ट्रपति रोवर बैंच उदय भारती बिहार ने बताया कि अटास राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुरस्कार स्काउट एवं गाइड की एक विश्वस्तरीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सटत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करते के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है! इस कार्यक्रम में बिहार से भागलपुर जिला के उदय भारती एवं कटिहार जिला श्री राजेश कुमार वर्मा ने भाग लिया! इस कार्यक्रम में साइमन री बैंक के द्वारा वर्ल्ड अटास स्कार्फ से सम्मानित किया गया! उदय भारती के अटास इंडिया का 8वां राष्ट्रीय आयोजित किया! – अटास वर्ल्ड की ट्रेनिंगल जनरल मीटिंग का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में आयोजित किया गया
जिसमें अटास वर्ल्ड के संस्थापक श्री साइमन री बैंक साउथ कोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए!
उनके साथ साउथ कोरिया के किम शियांग सुतथा श्रीलंका के कैप्टन ग्यान प्रसाद कुमारा भी भैजूद रहे ! इस भैके पर अटास इंडिया के अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश श्री कल्पेश एस जोवेरी, समन्वयक श्री एम ए के मिक्की, श्रीमती सीमा राठी ,ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अटास इंडिया संदस्य राष्ट्रपति रोवर बैंच उदय भारती बिहार ने बताया कि अटास राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुरस्कार स्काउट एवं गाइड की एक विश्वस्तरीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सटत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करते के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है! इस कार्यक्रम में बिहार से भागलपुर जिला के उदय भारती एवं कटिहार जिला श्री राजेश कुमार वर्मा ने भाग लिया! इस कार्यक्रम में साइमन री बैंक के द्वारा वर्ल्ड अटास स्कार्फ से सम्मानित किया गया! उदय भारती के अटास इंडिया का 8वां राष्ट्रीय आयोजित किया! मुख्य अतिथि आनंद शंकर राजहंस, विवेक दास, अक्षय आनंद, नीति प्रिया, सुधांशु शेखर,सव्य कुमार दास ,अंजना प्रितम,संजीत कुमार, संजय जोशी, शैलेन्द्र नाथ, ओम प्रकाश यादव, राजेश कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, सुश्री अनु प्रिया, आदि ने बधाईयां दी।