भागलपुर : प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालने की कोशिश
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक सरकारी बैंक के सामने मंदबुद्धि युवक ने अपनी तथाकथित प्रेमिका को बीच सड़क पर सिंदूर डालने का प्रयास किया। जहां स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हिरासत में लिए गए युवक ने अपना घर बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र बताया।
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से वह प्यार करता है। चार साल से फोन पर उसके साथ बातचीत हो रही है। सोमवार दोपहर वह नाथनगर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। जहां उसने बैंक के पास उसे देखते ही उसकी मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। हालांकि, ललमटिया थाने पहुंची लड़की ने लड़के को पहचानने से इनकार कर दिया। लड़की ने बताया कि इस मंदबुद्धि लड़के को कुछ गलतफहमी हो गई थी। इसे वो पहचानती तक नहीं है तो शादी की बात कहां से होगी। वहीं युवक ने दोनों हाथ में सिंदूर छिपाकर रखा था। ललमटिया एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि लड़की पक्ष से भी किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की। इसलिए युवक को पीआर पर छोड़ दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.