भागलपुर :कहलगांव पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के क्रम में गांगुली पार्क चौक के समीप से स्कूटी से 775 एमएल का 10 बोतल विदेशी शराब बरामद की। भवानीपुर गांव के यीशु कुमार यादव और नवगछिया भोसकी टोला भवानीपुर के बिहारी कुमार को स्कूटी संग गिरफ्तार किया। वहीं अंतीचक थाना की गश्ती पुलिस ने कुर्मीचक आंगनबाड़ी मोड़ के समीप से साइकिल पर से 20 लीटर देसी शराब बरामद की और साइकिल को जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गश्ती पुलिस को देख साइकिल सवार भागने में सफल रहा।