भागलपुर। एसएसपी ने औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल चलाते हुए पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दो सिपाही को निलंबित कर दिया है।
गुरुवार सुबह 08:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत द्वारा गश्ती की जांच की जा रही थी। तिलकामांझी थाना की गश्ती गाड़ी में तैनात सिपाही शिव शंकर पासवान और अजय कुमार को ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग करते हुए पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय का दिशा-निर्देश है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को मोबाइल का उपयोग नहीं करना है। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर व्यस्त रहने से काम पर असर पड़ता है।