भागलपुर। पिछले पांच दिनों में मासूम समेत दो लोगों की मौत सर्पदंश से हो चुकी है। नाथनगर की 33 वर्षीय किरण देवी को 15 सितंबर को घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया था।
उसे पहले रेफरल अस्पताल नाथनगर ले गया, जहां पर डॉक्टर नहीं थे तो सीधे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह गोपालपुर निवासी आठ साल के शिवम 17 सितंबर को खेत पर गया था।
इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया तो इलाज के लिए पहले अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि पर्याप्त संख्या में अनुमंडलीय, रेफरल व सीएचसी-पीएचसी को एएसवी की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गई है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में 200 वायल एएसवी उपलब्ध है।