भागलपुर: नाथनगर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मैट्रिक के छात्र समेत दो को गोली मारी, दोस्तों के साथ निकला था घूमने

Screenshot 71

भागलपुर में अपराधियों के मनोबल इतने बढ़ गए हैं कि बुधवार देर रात नाथनगर रेलवे स्टेशन पर मैट्रिक के छात्र सहित दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना देर रात लगभग 9:45 की बताई जा रही है। जहां नाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मैट्रिक के छात्र का शव मिला तो वहीं मायागंज अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि प्लेटफॉर्म एक नंबर पर मैट्रिक के छात्र ललमटिया थाना क्षेत्र के कुंडी टोला निवासी स्वर्गीय बबलू साह के पुत्र प्रिंस कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं, उसके साथ रहे नूरपुर निवासी युवक शेखर कुमार को भी गोली मार दी गई। वहीं, शेखर की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस सहित नाथनगर थाना पुलिस व ललमटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को भी मिली, जिसके बाद मृतक की मां और मामा घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं, मृतक प्रिंस की मां ने बताया कि प्रिंस लगभग 9:15 बजे घर से खाना खाकर यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में घूम कर आते हैं। कुछ ही देर बाद पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी, प्रिंस इस बार मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था। जब से प्रिंस के पिता का देहांत हुआ है, तब से मैं ही मनहरी की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती हूं।

नाथनगर थाना प्रभारी राजरतन ने बताया कि प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे हैं। शरीर के पीछे हिस्से में पीठ की तरफ गोली मारी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही यह कंफर्म हो जाएगा की गोली है या किसी और चीज से हत्या हुई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.