भागलपुर। जीरो माइल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों तस्करों के पास से झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की एक लग्जरी कार में 230 ग्राम गांजा, 5,28,950 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया।
गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी आशीष कुमार सक्सेना और महेशपुर निवासी सुभाष प्रसाद साह के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को गुप्त सूचना पर टीम गठित गठन कर बाईपास थाना के सामने वाहन चेकिंग शुरू की गई। रात करीब 9:30 बजे एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। लेकिन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। जिसे घेरकर दबोच लिया गया। बाईपास थानाघ्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों और वाहन के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।