भागलपुर : ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 32 पुड़िया और नकद बरामद

Screenshot 2025 04 15 11 06 43 454 com.whatsapp editScreenshot 2025 04 15 11 06 43 454 com.whatsapp edit

भागलपुर। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जोगसर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट रोड में सोमवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ और तस्करी से जुड़ी सामग्री बरामद की गई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:
पुलिस को सूचना मिली थी कि सखीचंद घाट के पास झाड़ियों में कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की पुड़िया तैयार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जोगसर थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे, लेकिन उन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया।

क्या-क्या बरामद हुआ:
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सखीचंद घाट रोड के मनीष कुमार और मनोज कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से पुलिस ने

  • 32 पुड़िया ब्राउन शुगर,
  • 2.80 ग्राम ब्राउन शुगर अलग से,
  • 26 हजार रुपये नकद,
  • फॉयल पेपर,
  • वेट मशीन बरामद की है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार, मनीष कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है। छापेमारी के दौरान एक महिला समेत कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से उनके नेटवर्क और आपूर्ति के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अन्य इलाकों में भी होगी सख्ती:
एसएसपी हृदय कांत ने कहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा। मोजाहिदपुर समेत शहर के कई इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी को लेकर पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ क्षेत्रों में लोग खुद सुरक्षा में जुटे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp