भागलपुर। मालदा डिवीजन ने दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक साहिबगंज से जमालपुर के बीच अप-डाउन में विशेष ट्रेन का परिचालन किया है। यह ट्रेन मालदा-किऊल इंटरसिटी ट्रेन के तुरंत बाद प्रस्थान करेगी।
दूसरी तरफ जमालपुर से साहिबगंज के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन ठीक किऊल-मालदा इंटरसिटी के पहले प्रस्थान करेगी। साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल सुबह 09:20 बजे साहिबगंज से प्रस्थान करेगी और जमालपुर दोपहर 13:25 बजे पहुंचेगी। वहीं जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल दोपहर 14:30 बजे जामालपुर से प्रस्थान करेगी और साहिबगंज शाम 18:35 बजे पहुंचेगी।