भागलपुर : बिहपुर के झंडापुर थाना क्षेत्र के बगरी रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच-31 पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल दिया। घटना बुधवार सुबह नौ बजे की है। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए।
सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार दलबल के साथ पहुंचे। दोनों घायलों सोनवर्षा के विक्की कुमार और झंडापुर के राहुल कुमार को लेकर बिहपुर सीएचसी पहुंचे। विक्की को जबड़े और राहुल को पेट में गोली लगी है। वहां से दोनों को मायागंज फिर पटना रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों युवक अपनी टीम के साथ एनएच-31 पर फाइनेंस कंपनी का किश्त नहीं जमा करने वाले वाहन चालकों के वाहन पकड़ने का काम करते हैं। बुधवार को भी दोनों किसी वाहन का पीछा करते हुए ओवरब्रिज के पास पहुंचे। वहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।