भागलपुर : नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में नूरपुर हरिजन टोला निवासी मिथुन कुमार की पत्नी अनिता देवी की सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की मानें तो एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे गलत सूई लगा दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में क्लीनिक पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।
मामला बिगड़ता देख किसी ने सूचना मधुसूदनपुर पुलिस को दे दी। पुलिस डॉक्टर को लेकर थाना लाई। परिजनों ने बताया कि बुखार से पीड़ित अनिता को सुबह आठ बजे के करीब उसे तेज बुखार आया था। बुखार नहीं उतरने के कारण डॉक्टर ने उन्हें सूई लगाई थी। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने कहा कि चिकित्सक को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया था। मृतक महिला के परिजनों ने लिखित शिकायत अब तक नहीं की है। महिला की तबीयत घर पर ही ज्यादा खराब हो गई थी। परिवार वालों ने केस करने से इनकार किया है। डॉक्टर के मुताबिक उसने कोई गलत इलाज नहीं किया है।