भागलपुर के सुल्तानगंज में छुप-छुपकर मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका की शादी ग्रामीणों ने करा दी। सुल्तानगंज के कमरगंज में गुरुवार की शाम प्रेमी मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी हार्डवेयर दुकानदार लालू कुमार (22) अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। दोनों घर के बाहर बातें कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि सालभर से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने कमरगंज कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में सारी रस्में पूरी कराते हुए पंडित से शादी करा दी। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए शादी के रस्मों को पूरा कराया। पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस भी पहुंची थी।
प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग हैं। दोनों के परिजनों की मर्जी से शादी कराई गई। युवक का ननिहाल गनगनियां पंचायत के फतेहपुर गांव में हैं, जहां लड़की की भी रिश्तेदारी है। इस कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। शादी के बाद युवती प्रेमी के साथ उसके घर चली गई।