भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के किशनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने फोरलेन अंडरपास कि मांग को लेकर 15 सितम्बर से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों से स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, विभाग के परियोजना निर्देशक प्रमोद कुमार पहुंचे और ग्रमीणों से मुलाकात करते हुए ग्रामीणों से मांग के बारे में पुछताछ करते हुए अस्वाशन दिया।
अंडरपास कि मांग जायज है। इसके लिए विभाग को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द अंडरपास बनने की बात कही। तभी ग्रामीणों ने अपना अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस दौरान पुर्व मुखिया प्रविण कुमार उर्फ संजय मंडल,ग्रामीण धीरेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण महिला रजनी देवी ने बताया कि हमलोगों और गांव के ग्रामीणों का खेतीबारी फोरलेन के उसपर होता है अंडरपास नहीं होने पर खेतीबारी करने में समस्या होगी इस लिए अंडरपास कि मांग किया है और अंडरपास होने रोजगार भी बडेगा कि बात कही इस दौरान ग्रामीण प्रमोद तांती, डोमी मंडल, दिनेश मंडल, फन्टुश मंडल, रामदुत मंडल सहित इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण एंव पदाधिकारी मौजूद थे।