भागलपुर। गली में गाड़ी ले जाने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट का आरोप लगाते हुए वार्ड संख्या 30 के पार्षद अभिषेक आनंद ने तिलकामांझी में केस दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से भी पार्षद पर केस दर्ज कराया गया है। पार्षद ने पुलिस को बताया है कि 31 अक्टूबर की रात वे चार पहिया वाहन से शिवपुरी में अपनी बहन को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। उनके घर के पास पहुंचा तो देखा कि वहां ईंट गिराया हुआ था। वहां एक कार भी पहले से लगी थी। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर पटक दिया और उन्हें पीटने लगे। इलाज कराने के बाद केस दर्ज कराने की बात उन्होंने कही।
दूसरी तरफ से शिवपुरी कॉलोनी की मुक्ता चौधरी ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन के सामने गाड़ी लगाती हैं। पिछले छह महीने से वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद शराब पीकर उनके घर के दरवाजे पर आते हैं और धमकी देते हैं कि तुम लोगों को जान से मार देंगे।