Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : भीषण गर्मी में बेजुबानों के लिए ‘जल संजीवनी’ बनी वी केयर संस्था की पहल

ByKumar Aditya

अप्रैल 12, 2025
IMG 20250412 WA0101

भागलपुर : शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वी केयर संस्था ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए ‘जल संजीवनी मुहिम’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बुढ़ानाथ और मुंदीचक मोहल्लों के दर्जनों स्थानों पर प्याऊ (जल पात्र) लगाए गए हैं, ताकि भीषण गर्मी में पशु और पक्षियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े।

स्थानीय निवासियों की मदद से इन प्याऊ की रोजाना देखरेख और सफाई की व्यवस्था की गई है। मोहल्लेवासी खुद आगे आकर इन जल स्त्रोतों की नियमित निगरानी करेंगे।

IMG 20250412 WA0100

वी केयर संस्था ने शहर के अन्य नागरिकों से भी इस मुहिम से जुड़ने और अधिक से अधिक प्याऊ लगाने की अपील की है।

इस अभियान में नितेश चौबे, कुश मिश्रा, आयुष, रिशांत, सोहन, असित, अंकित लव और अभिषेक साह जैसे युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया कि “गर्मी सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बेजुबानों को भी सताती है। हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।”

इस पुनीत कार्य का उद्देश्य है – हर गली, हर चौक, हर मोहल्ले में बेजुबानों के लिए एक प्याऊ।

ह खबर प्रेरणा देने वाली है और समाज में संवेदनशीलता को बढ़ावा देती है। आप भी चाहें तो अपने मोहल्ले में एक प्याऊ लगाकर इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *