भागलपुर : शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वी केयर संस्था ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए ‘जल संजीवनी मुहिम’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बुढ़ानाथ और मुंदीचक मोहल्लों के दर्जनों स्थानों पर प्याऊ (जल पात्र) लगाए गए हैं, ताकि भीषण गर्मी में पशु और पक्षियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े।
स्थानीय निवासियों की मदद से इन प्याऊ की रोजाना देखरेख और सफाई की व्यवस्था की गई है। मोहल्लेवासी खुद आगे आकर इन जल स्त्रोतों की नियमित निगरानी करेंगे।
वी केयर संस्था ने शहर के अन्य नागरिकों से भी इस मुहिम से जुड़ने और अधिक से अधिक प्याऊ लगाने की अपील की है।
इस अभियान में नितेश चौबे, कुश मिश्रा, आयुष, रिशांत, सोहन, असित, अंकित लव और अभिषेक साह जैसे युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया कि “गर्मी सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बेजुबानों को भी सताती है। हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।”
इस पुनीत कार्य का उद्देश्य है – हर गली, हर चौक, हर मोहल्ले में बेजुबानों के लिए एक प्याऊ।
यह खबर प्रेरणा देने वाली है और समाज में संवेदनशीलता को बढ़ावा देती है। आप भी चाहें तो अपने मोहल्ले में एक प्याऊ लगाकर इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं।