भागलपुर : लगातार हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

20240926 103349

भागलपुर : मंगलवार को गर्मी और उमस दिन में लोगों के पसीने निकाल रही थी। लेकिन आधी रात के बाद मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया। बुधवार की सुबह में कुछ घंटे के लिए बारिश का दौर थमा था। लेकिन सुबह करीब 10 बजे से हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जो शुरू हुआ तो वह दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक रह-रहकर चलता रहा। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। रात में जहां 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई तो वहीं बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे के बीच 16.0 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो दिन यानी 27 सितंबर तक ऐसे ही मौसम रहेगा। बदलाव की बात करें तो सिर्फ रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। दिन का तापमान तकरीबन ऐसे ही बना रहेगा, जबकि रात के तापमान में अगले 24 से 48 घंटे में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान है।

लोहापट्टी में जलजमाव आवाजाही में परेशानी

भागलपुर। बुधवार को हुई बारिश से भोलानाथ और बौंसी रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोहापट्टी में पानी भरने से तो सब्जी मंडी में कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी हुई। निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने कहा कि जलजमाव को दूर कराया गया।

बारिश में पूरे दिन होती रही खराबी, केबल भी जला

भागलपुर। शहर में बुधवार को बिजली गुल होती रही। स्टेट बैंक मेन ब्रांच के पास केबल जलने के बाद ठीक करने गए बिजलीकर्मियों का लोगों ने विरोध किया। मशाकचक इलाके में सुबह के लगभग 10 बजे तार गिर गया। बड़ी पोस्टऑफिस घंटाघर के पास तार पर पेड़ की टहनी गिरने के कारण पोल में आग लग गयी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.