भागलपुर : बीते दो दिन से जिले में सूरज की तपिश से उपजी गर्मी व उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है। दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मंगलवार की रात से मौसम में बदलाव आयोगा। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक जिले में बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी तो दिन के तापमान में कमी आएगी।
शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 से 25 सितंबर के बीच बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है। रविवार एवं सोमवार को सूरज की तपिश गर्मी बढ़ाएगी।
24 की रात से मौसम बदलेगा और बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।