भागलपुर । घोघा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति अपनी भांजी के साथ गोलसड़क हाट सब्जी खरीदने गए थे।
हाट घुसते ही कुछ मनचले पीछे पड़ गए। मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। भांजी के साथ हो रही छेड़छाड़ का मामा ने विरोध किया । मामा का विरोध करना मनचलों को नागवर गुजरा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
शुक्रवार को रायबहादुर ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई।