भागलपुर को 31 मार्च तक मिलेंगी 24 नई बसें

Bus bsrtcBus bsrtc

भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 31 मार्च तक 24 सरकारी बस मिलने वाली है। इस मामले को लेकर कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि 24 में 12 बस भागलपुर को 12 जमुई और मुंगेर को मिलेगी। बसों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। बस एक सप्ताह के भीतर तिलकामांझी सरकारी डिपो में पहुंच जाएगी।

बस की खरीदारी हो गई है और उसे वेयरहाउस में तकनीकी जांच के लिए रखा गया है। नई बस मिलने से कई रूटों में बढ़े यात्रियों के दबाव को कम किया जा सकेगा। रूट का मुआयना करने का काम भी विभाग के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। कई ऐसे रूट हैं, जिनपर बसों की काफी डिमांड है। विभाग डिमांड के अनुरूप रूट पर बस उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए रूट का सर्वे किया जा रहा है। ताकि बाद में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

अधिक दबाव वाले रूट पर चलेंगी नई बसें 

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर पर 166 बस की खरीदारी हुई है। जिसे विभिन्न परिवहन प्रमंडल को वितरित किया जाना है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है। इसके बाद ही बस का संचालन होगा। इसमें भागलपुर को 24 और पूर्णिया को 25 बस मिलने वाली है। इसको लेकर परिवहन निगम द्वारा दो से तीन दिनों के अंदर रूट चार्ट जारी किया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp