भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के योगी वीर गांव में एक चोर को घर में घुसकर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस मामले में पीड़िता गृहनी पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि रात्रि करीब 2:30 बजे मेरा नींद खुला तो देखा कि मेरे घर का बिजली का तार कटा हुआ है। साथ ही एक व्यक्ति मेरे दरवाजे के आड़ में छुपा हुआ है।
जब मैं उसे पकड़ने का कोशिश किया तो वह मेरा हाथ झटक कर भाग गया। तभी मैं अंदर आई तो मुझे एहसास हुआ कि घर में कोई और व्यक्ति भी मौजूद है। तभी मैं अपने कमरे में गई तो मुझे पलंग के अंदर कोई छुपा होने का एहसास हुआ मैं रूम का दरवाजा बंद कर दिया और बाहर निकाल कर चिल्लाने लगी। तभी मेरे कई पड़ोसी जुड़ गए।
पड़ोसियों ने जब दरवाजा खोल के देखा तो पलंग के नीचे एक युवक छिपा हुआ था। जिसकी पहचान गांव के ही भुवनेश्वर महतो का पुत्र विक्की कुमार था। पड़ोसियों ने पुनः उसे रूम में ही बंद कर दिया। वही पीड़िता ने बताया कि चोर द्वारा मेरे बक्से का कब्ज तोड़कर उसमें रखे 18000 रुपया नगर 12 भर का चांदी का पायल मांग टीका सहित कई सामान गायब था। जो दूसरा कर लेकर भागने में सफल हो गया है।
सुबह होते ही काफी संख्या में ग्रामीण वह जुड़ गए और चोर को पड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया साथ ही इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गई जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। अब जगदीशपुर पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनका दूसरा साथी कौन था लेकिन वह कुछ बताने से मना कर रहा है। पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है दूसरे छोर का पता किया जा रहा है।