भागलपुर : डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
भागलपुर में एक निजी क्लीनिक (एकता क्लिनिक) में इलाज के दौरान एक डिलीवरी पेशेंट महिला की मौत हो गई दअरसल जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पहुंची महिला की देर रात डिलीवरी हुई थी। जिसमें महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया,वही डिलीवरी के बाद महिला की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टर के द्वारा उसका ट्रीटमेंट किया गया,वही सुबह उनकी स्थिति और नाजुक हो गई तो उन्हें जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन निजी क्लीनिक पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया और मृतका के पति दहाड़ मार कर रोने लगा और कहने लगा कि गलत इलाज किया जिसके कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। अब मेरे बच्चे को कौन रखेगा।
बता दे कि पूरा मामला जोगासर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी क्लीनिक से जुड़ा हुआ है।वही मृतिका कि पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी गांव निवासी संतोष कुमार की 21 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है वही हंगामा की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और मृतिका के परिजन को भी समझा बूझकर लिखित आवेदन देने की बात कहीं।मृतका के पति संतोष कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी डिलीवरी पेशेंट थी,उसका इलाज किया जा रहा था.वही 17 दिसंबर डिलीवरी का डेट था, लेकिन कल उनको अत्यधिक दर्द होता है जिसके बाद हम लोग लेकर यहां पहुंचे थे,जहां देर रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया वही उन्होंने बताया कि बच्चा तो सुरक्षित है लेकिन मेरी पत्नी की हालत नाजुक हो रही थी इसके बाद हमने डॉक्टर से कहा तो उन्होंने लगातार 20 से 25 इंजेक्शन दिया, जिसके बाद सुबह उसकी स्थिति नाजुक हो गई, वहीं उन्होंने बताया कि जब सुबह उसकी स्थिति नाजुक हुई तो उसे मायागंज रेफर कर दिया गया जब हम लोग वहां लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं उन्होंने बताया कि गांव के ही डॉक्टर मनोज कुमार(झोलाछाप डॉक्टर) ने हमको यहां पर डिलीवरी करने के लिए भेजा था। मेरी शादी 1 साल पहले कजरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरारी गांव में हुई थी।
वहीं जोगसर थाना से पहुंची टीम के ASI महेन्द्र चौधरी ने बताया कि एकता क्लीनिक में डिलीवरी के क्रम में एक महिला की मौत हो गई है,इसके बाद परिजन के द्वारा हो हंगामा कर रहे हैं, यहां पर आकर देखा तो थोड़ी तोड़फोड़ परिजन के द्वारा की गई है,वही उन्होंने कहा कि परिजन के द्वारा लिखित आवेदन दी जाएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.