भागलपुर : सुल्तानगंज में प्रसव के बाद अस्पताल में महिला की हुई मौत, हंगामा

20241114 103404

भागलपुर : सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में बुधवार को शिवनंदनपुर निवासी परदेसी कुमार की पत्नी किरण देवी ( 20 वर्ष ) की प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने समझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए।

मृतका के पति परदेशी कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने सफलतापूर्वक किरण का प्रसव कराया। बुधवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे देखकर डॉक्टर ने सलाइन लगा दी और उनकी मौत हो गई। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण महिला की मौत हुई है। उसे रेफर किया जा रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रसव के लिए भर्ती होने के वक्त ही छाती में दर्द की शिकायत की थी

मौके पर मौजूद कर्मियों व स्थानीय लोगों ने समझा-बुझा कर परिजन को शांत किया. तब जाकर परिजन महिला के शव को घर ले गये. शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतका के पति परदेशी रोते-रोते बेहोश हो रहे थे. मौके पर मौजूद कार्यरत डॉक्टर अतुल प्रकाश ने बताया कि महिला को मंगलवार की रात प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के पूर्व प्रसूता ने छाती में दर्द होने की बात बतायी थी. कुछ समय बाद किरण ने एक लड़के को जन्म दिया. डिलीवरी के कुछ घंटे बाद उसकी धड़कन बढ़ने लगी. जिससे उसका दम फूलने लगा. हालत बिगड़ते देख रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. जन्म लिया बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.