किसान की पत्नी को मारी चाकू,इलाज के दौरान मौत
भागलपुर: पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता भमरा के समीप देर शाम भागलपुर जीरोमाइल स्थित एक चिकित्सक के आवास से काम कर लौट रही इस्माइलपुर के नवटोलिया निवासी मनोज मंडल की पत्नी शीला देवी की चाकूबाजी की घटना में घायल हुई थी। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
बरारी पुलिस के द्वारा मृतिका के पति के फर्द बयान पर कैस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।मृतिका के पति पेशे से किसान है।
वहीं मृतिका के पति ने बताया कि काम कर के घर लौट रही थी। तभी परबत्ता भमरा के पास सोनू साह ने उसकी पत्नी को पीछे से चाकू मार दिया था। उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था।
ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू साह के साथ गुड्डू साह,रूपेश साह,चौधरी साह आदि लोग भी संलिप्त हैं। यह लोग गांव के दबंग है और मुझे पूर्व में भी धमकी दे चुके हैं।