Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अखिल भारतीय पान महासंघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
Screenshot 20241002 075841 WhatsApp jpg

भागलपुर : बिहार पान महादलित कॉर्डिनेशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज डीएम कार्यालय के समक्ष दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय पान महासंघ के मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता ने कहा की पान, तांती, ततवा, आरक्षण मामले में हम दलित समाज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पुनः SC.से EBC में आरक्षण से बाहर कर और सरकार के निराश करने वाले फैसले का सामना करेंगे।

अब पान महासंघ के लाखों लोग एक साथ संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में हर जिला मुख्यालयों पर आज धरने पर बैठेंगे है! अपने हक़ की लड़ाई में छः महीने तक लगातार पान आन्दोलन में घूमेगा, पूरे बिहार में रथ एक संदेश देते हुए हांको रथ हम पान हैं, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईं पी गुप्ता 12 जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे! जिसमें 8वां रैली भागलपुर में भी होगा! रथ का आरंभ चम्पारण से शुरू होकर पटना के गांधी मैदान में संपन्न होगा ।