पटना में आयोजित भाजपा संकल्प सभा में भागलपुर कार्यकर्ता हुए शामिल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से की मुलाकात

d692b15d 7142 4069 8d06 12d8346981fb

पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में धन्यवाद, सम्मान और संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपाई शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया जबकि कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री बने सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया।

इसके अलावे इस कार्यक्रम में 2024 में सभी 40 की 40 सीटें जीतने का संकल्प भी लिया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष क़ो अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर बधाई दिया जिला अध्यक्ष ने कहा की बिहार की जनता का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर है। राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने से बिहार का बहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा और संगठन ऩई ऊर्जा के साथ बिहार निर्माण का संकल्प पूरा करेगी।

संकल्प सभा में शामिल होने वालो में राजकिशोर गुप्ता, रोशन सिंह, अभय घोष, योगेश पांडेय, रूबी दास, लक्ष्मी साह, सहित अन्य संकल्प सभा में शामिल हुए।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.