Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: 1 मार्च से यज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन आज शहर में निकल गया भाव कल से शोभा यात्रा

GridArt 20240229 162253821

भागलपुर के मोदीनगर कूतूमगंज महादेव तालाब से आज एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकालि गई, यह कलश शोभायात्रा कोतवाली महादेव तालाब से निकालकर पूरे शहर में भ्रमण किया, इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम मंदिर था

1 मार्च से 9 मार्च तक यज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।इसको लेकर यह शोभायात्रा निकाली गई वहीं आयोजकों ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लोगों में सनातन धर्म बरकरार रहे और उसके प्रति आस्था बनी रहे।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ मैं प्रवचन करने आ रही वृंदावन की कथा वाचिका ने भी सनातन धर्म पर जोर देते हुए कहा कि हमें सनातन को बचाना है और उसे जगह रखना है। इसके लिए आप लोग सभी इस कथा में अवश्य सम्मिलित हों।