Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नाले में गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
Screenshot 2025 04 28 00 44 21 065 com.whatsapp edit

भागलपुर: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शहजादा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शहजादा कल शाम घर का सामान लाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसे तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

आज सुबह, स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहजादा की पत्नी बीबी अफसाना ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कल शाम बरारी थाना पुलिस इलाके में शराबियों की धरपकड़ के लिए आई थी। पुलिस को देखकर लोग भागने लगे, जिसमें शहजादा भी शामिल था। आरोप है कि भागते समय वह नाले में गिर गया और पुलिस ने उसे समय रहते बाहर नहीं निकाला, जिससे उसकी जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *