सबौर। लोदीपुर को-ऑपरेटिव भवन के समीप दो माह पूर्व बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी रितेश कुमार मेहता को लोदीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झारखंड में छिपकर रह रहा था। जहां पुलिस उसे गिरफ्तार कर शनिवार को थाना ले आई। लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि रितेश अपने बड़े भाई नीरज मेहता की हत्या का आरोपी था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्याकांड में फरार आरोपित गिरफ्तार
नाथनगर। चंपानगर चौकीनियामतपुर में 8 माह पूर्व निरंजन यादव की हत्या मामले में फरार अमरी विशनपुर निवासी धर्मवीर मंडल को पुलिस ने दियारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।