Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : देशी मसालेदार शराब के साथ युवक गिरफ्तार

ByKumar Aditya

सितम्बर 21, 2024
Screenshot 20240921 203000 WhatsApp jpg

भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के साई विहार कॉलोनी के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका।

जब उसकी मोटरसाइकिल पर रखे बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें से 190 पोच देसी मसालेदार शराब बरामद हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल और शराब को मौके पर जब्त कर लिया।

मोटरसाइकिल सवार की पहचान अरुण कुमार ठाकुर के पुत्र प्रेम कुमार (29 वर्ष) के रूप में हुई, जो मोहम्मदपुर जगदीशपुर का निवासी है। इसके अलावा, 50 वर्षीय प्रमिला देवी को भी दो बोतल महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।जगदीशपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि यह शराब भागलपुर के जीरोमाइल तक पहुंचाई जानी थी। इस छापेमारी में सब इंस्पेक्टर रामचंद्र प्रसाद यादव, सुधीर कुमार सिंह, एएसआई संजय पासवान एवं गश्ती दल शामिल थे।