भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव के समीप शुक्रवार को एक बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा, जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान कार और बाइक दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इंग्लिश चिचरौंन पंचायत निवासी मो. लालो का पुत्र मो. आदिल बुलेट बाइक से अकबरनगर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इस दौरान भागलपुर से अजगैवीनाथ धाम जा रही एक कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक आदिल बुरी तरह घायल होकर बीच सड़क पर गिर गया। थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के बुरी तरह घायल होने पर उसे इलाज के लिए भेजा गया। साथ ही कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है।
सड़क दुर्घटना में दो घायल
सुल्तानगंज। प्रखंड के दो विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दोनों जगह बाइक चालक घायल हो गए। घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया। घायल निशांत कुमार, शाहाबाद और दूसरे घायल अभिषेक कुमार, शंभूगंज को दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया है।