Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्रिकेट कंमेंट्री के क्षेत्र में भागलपुर के अभिषेक शानू लगातार लहरा रहे परचम

PhotoCollage 20240614 093116882 scaled

भागलपुर जिले के भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र उर्फ अभिषेक शानू लगातार अपनी क्रिकेट कंमेंट्री के माध्यम से जलवा बिखेर रहें हैं। एक बार फिर चर्चा में आये देशभर के लोग उनको दूरदर्शन स्पोर्ट्स और प्रसार भारती पर सुना।

IMG 20240614 WA0002

दरअसल अभिषेक शानू भारत बनाम श्री लंका के बीच चल रहे व्हीलचेयर टी20 श्रृखंला का आँखों देखा हाल सुनाया साथ ही अभिषेक टी20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टूडियो से प्री मैच शो, पोस्ट मैच शो और मिड मैच शो के दौरान भी सुने गए थे।

IMG 20240614 WA0003

अभिषेक शानू ने बताया की अगस्त माह में कनाडा में होने वाले टी 20 लीग के लिए भी उसे बुलावा आया है विदित हो कि अभिषेक शानू एशिया कप के लिए दुबई से भारत- पाकिस्तान मैच की कंमेंट्री के बुलावे के बाद चर्चा मे आये थे।

अभिषेक शानू इससे पहले एशियन एक्सलेंस अवार्ड, स्टार मिलेनियम अवार्ड जैसे कई अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *