भागलपुर की बाल कलाकार महालया बोध जल्द ही ‘खौफ’ फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएगी। इसके लिए दिल्ली में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी। तिलकामांझी के रहने वाले और महालया के पिता सुमित कुमार ने बताया कि दिल्ली में फिल्म खौफ फिल्म की शूटिंग संपन्न हो गयी।फ़िल्म का निर्देशन मनोज कृष्णा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि महालया बोध को किसी इंटरव्यू में मनोज कृष्णा ने जाने-माने हास्य अभिनेता संजय मिश्रा के साथ देखा था। उसकी चंचलता और भोलेपन से प्रभावित होकर बिना किसी स्क्रीन टेस्ट के ही मनोज ने अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था। यह फिल्म बच्चों के साथ बढ़ती यौन हिंसा पर आधारित है। जिसे महालया ने अपने सहज अभिनय से बहुत हद तक निभाने की पूरी कोशिश की है।