भागलपुर। जिले में बैंकों की त्रैमासिक उपलब्धि को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने समीक्षा भवन में बैंकरों के साथ बैठक की।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैंकों की प्रगति प्रतिवेदन के संबंध में बताया कि भागलपुर का साख-जमा अनुपात राज्य से 7 फीसदी कम है। भागलपुर का साख-जमा अनुपात (सीडीआर) 48.86 प्रतिशत है। जबकि बिहार राज्य का 56 प्रतिशत है। इस पर बैठक में उन सभी बैंकों से जवाब-तलब किया गया। जिनका साख-जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम रहा। निजी क्षेत्र के बैंकों में बंधन का सीडी रेशियो 276.95 प्रतिशत तथा इंडसइंड बैंक का 141.88 प्रतिशत रहा है। बैठक में एसीपी, एमएसएमई, एनपीएस की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बैंकों को साख-जमा अनुपात बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि बैंक उद्यमी को ऋण देते हैं तो वे कई लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करता है।