भागलपुर की बेटी ने NIT जमशेदपुर का तोड़ा सभी रिकॉर्ड, श्रृष्टि चिरानिया को मिला 12300000 का पैकेज
भागलपुर : नवगछिया बाजार की सृष्टि चिरानिया ने नवगछिया के साथ-साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। सृष्टि को अमेरिकन कंपनी में 1.23 करोड़ का पैकेज मिला है। उसकी इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर है।
सृष्टि 2018 की मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिले की टॉपर भी रही थी। इसकी मेहनत और लगन को देखकर परिवार के लोगों और गुरुजनों को उम्मीद थी की वह जरूर कोई बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। सृष्टि के पिता गोपाल चिरानिया का कपड़े का व्यवसाय है। मां ममता चिरानिया गृहिणी हैं। सृष्टि ने 2018 में बाल भारती विद्यालय नवगछिया से मैट्रिक की परीक्षा सीबीएसई से पास की थी और जिले में टॉपर भी रही थी। उसने इंटरमीडिएट कोटा से पास करने के बाद एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग की। तीन बहन एक भाई में सबसे छोटी सृष्टि है। सृष्टि की कामयाबी पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा ने बधाई दी।सृष्टि ने कहा कि बचपन से ही मेरी इच्छा थी की मैं इंजीनियर बनकर माता-पिता का नाम रोशन करुं। वह सपना पूरा हो गया। उसने कहा कि एकाग्रचित्त होकर सही दिशा में किया गया प्रयास सार्थक होता है।
बेंगलुरु में रूबरिक में सेवा दे रही है सृष्टि
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सृष्टि ने पिछले तीन माह पहले ही बेंगलुरु में रूबरिक कंपनी को ज्वाइन कर लिया था। इससे पहले जनवरी में सृष्टि ने इंटर्न के तौर पर बेंगलुरु में रूबरिक कंपनी ज्वाइन की थी। सृष्टि ने गूगल में भी इंटर्नशिप किया था। वर्ष 2023 में अगस्त महीने में सृष्टि इंटर्नशिप करने गूगल गई थी।
इन कंपनियों ने किया कैंपस प्लेसमेंट
कंपनियों में अमेजन, ओरेकल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील व कई टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं।
93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिली नौकरी
इस साल एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 631 विद्यार्थियों का अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। 93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी मिली। सोमवार को एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने प्लेसमेंट के आंकड़ों को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बढ़ रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.