भागलपुर की बेटी रश्मि भारती बीपीएससी पास कर बनी आरडीओ ऑफिसर,यूपीएससी क्रैक करना है लक्ष्य

20231106 17260720231106 172607

भागलपुर की बेटी ने बीपीएससी परीक्षा में चयनित होकर आरडीओ ऑफिसर बनी, अब लक्ष्य है यूपीएससी क्रैक करने का

भागलपुर की एक बेटी ने बीपीएससी परीक्षा क्रैक कर लड़कियों की प्रेरणा स्रोत बनी। वहीं अब बीपीएससी के बाद यूपीएससी भी क्रैक करने की इच्छा है। इसको लेकर आज जिला परिषद सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

FB IMG 1699274373915FB IMG 1699274373915

बीपीएससी परीक्षा क्रैक कर आरडीओ ऑफिसर बनी भागलपुर के सबौर स्थित शिक्षिका निशा कुमारी की बेटी रश्मि भारती को सम्मानित किया गया। जिला परिषद सभागार में बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के सदस्यों व भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने रश्मि भारती को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

अजित शर्मा ने कहा कि बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सभी बच्चे बच्चीयों को इनसे सीखने की जरूरत है। लड़कियों को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। रश्मि ने कहा कि बेटियों को पढ़ना चाहिये क्योंकि जब एक बेटा आगे बढ़ता है। तो सिर्फ वही आगे बढ़ता है, लेकिन जब एक बेटी आगे बढ़ती है तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। 757 वां रैंक लाकर वो आरडीओ ऑफिसर बनी है वो यूपीएससी की भी तैयारी करेंगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp