Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर की बेटी संचिता बासु का नया एल्बम रीलिज,लाखों लोगों ने देखकर किया शेयर

images 2024 01 05T115821.686 jpeg

भागलपुर की बेटी मशहूर अभिनेत्री संचिता बसु का इन्ना सोना गाना बिते बुधवार को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही लाखो लोगों ने इसे देखा।इन्ना सोना सॉन्ग के गीत को पंजाबी सिंगर दीदार कर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गीत के म्यूजिक और गीतकार अमजद नदीम अमीर है। आपको बता दें कि संचिता मूलतः सहरसा के सलखुआ की रहने वाली है, लेकिन बचपन से वह भागलपुर में पली बढ़ी है। उनकी पढ़ाई शहर में माउंट कार्मल से हुई है।

images 2024 01 05T115936.299 jpeg

संचिता ने रील्स की शुरुआत की थी। इससे पहले संचिता जी म्यूजिक के बैनर तले फिर से उड़ना सॉन्ग भी दिख चुकी हैं, जो 2020 में आई थी। वही संचित बसु के इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग भागलपुर में ही की गई है।

साथ ही साथ इसकी शूटिंग भी स्थानीय वीडियोग्राफर बिट्टू यादव और उनकी टीम के द्वारा ही किया गया है। वीडियो में आप गंगा के दियारा के खूबसूरत सीन के साथ-साथ भागलपुर के कुछ पुराने भवन को भी आप देख सकते हैं।जल्द ही दूसरी साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए वह हैदराबाद जाने वाली है। हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म का नाम नहीं बताया। इससे पहले संचिता साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में नजर आ चुकी हैं।

images 2024 01 05T115830.258

बता दें कि भागलपुर की संचिता बासू किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंटरनेट पर काफी ज्यादा वह फेमस हुई। वह टिक टॉक स्टार रही हैं। सोशल मीडिया पर उसने अपने एक्टिंग एवं डांसिंग का वीडियो अपलोड कर खूब लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर अपने रील्स से लोगों का मनोरंजन करती हैं। अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।

images 2024 01 05T115905.420

संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था। जब इस बात कि जानकारी उनके माता-पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया। यही कारण है कि आज संचिता बासू एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो पिछले साल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है।