भागलपुर के सातवर्षीय जुड़वा भाई ने गाया राम भजन, सुनकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

GridArt 20240121 195858440GridArt 20240121 195858440

भागलपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है इसको लेकर छोटे बच्चे भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। भागलपुर के 7 वर्षीय दो जुड़वा भाई ने प्रभु राम के स्वागत में अंगिका व हिंदी में भजन गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

GridArt 20240121 195839499 scaledGridArt 20240121 195839499 scaled

नन्हे बच्चे की मधुर आवाज को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। बड़े ही मंझे हुए भजन गायक की तरह ये दोनों भाई अपने हारमुनिम और तबले पर हाथ फेरते हैं और फिर मधुर धुन व सुरीली आवाज़ के साथ राम भक्ति में लीन हो जाते हैं।

 

GridArt 20240121 195917560 scaledGridArt 20240121 195917560 scaled

भागलपुर के अलीगंज के रहने वाले जनार्दन ठाकुर उनके पुत्र सुदर्शन व अब राम और श्याम यानी तीन पीढ़ियां विलुप्त होती शास्त्र संगीत की कला को उभारने में लगे हैं। नन्हें बच्चे राम और श्याम ने प्रभु राम के आगमन पर अंगिका व हिंदी में भजन को गाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp