भागलपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है इसको लेकर छोटे बच्चे भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। भागलपुर के 7 वर्षीय दो जुड़वा भाई ने प्रभु राम के स्वागत में अंगिका व हिंदी में भजन गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
नन्हे बच्चे की मधुर आवाज को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। बड़े ही मंझे हुए भजन गायक की तरह ये दोनों भाई अपने हारमुनिम और तबले पर हाथ फेरते हैं और फिर मधुर धुन व सुरीली आवाज़ के साथ राम भक्ति में लीन हो जाते हैं।
भागलपुर के अलीगंज के रहने वाले जनार्दन ठाकुर उनके पुत्र सुदर्शन व अब राम और श्याम यानी तीन पीढ़ियां विलुप्त होती शास्त्र संगीत की कला को उभारने में लगे हैं। नन्हें बच्चे राम और श्याम ने प्रभु राम के आगमन पर अंगिका व हिंदी में भजन को गाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।