Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर की सुष्मिता सहेला फिल्म जगत में दिखा रही अपना जलवा

20231202 180321

भागलपुर की बेटी ने किया कमाल, पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेई के बाद अब भागलपुर की सुष्मिता सहेला फिल्म जगत में दिख रही अपना जलवा

भागलपुर : सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल मेरे साई कथा अनकही सहित कई सीरियल में काम करने वाली भागलपुर की बेटी सुष्मिता सहेला अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यू तो भागलपुर ने पूरे भारतवर्ष में कई चीज दिए हैं। चाहे खेल का क्षेत्र हो फिल्म जगत हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र।

IMG 20231202 WA0044

भागलपुर की बेटियां किसी से कम नहीं। बिहार के मनोज बाजपेई पंकज त्रिपाठी के बाद अब भागलपुर की बेटी मुंबई में धमाल मचा रही है। भागलपुर तिलका मांझी की रहने वाली सुष्मिता सहेला ने बताया कि पहले उन्हें कई छोटे-छोटे एड में काम मिलता था तब जाकर यह मुकाम उन्हें हासिल हुआ।

IMG 20231202 WA0046

लगातार अपने अभिनय के दम पर भागलपुर तिलका मांझी की रहने वाली सुष्मिता ने मुंबई में अपनी पहचान बनाई और टीवी पर आने वाले कई सीरियलों में उन्होंने काम किया।

IMG 20231202 WA0047

सुष्मिता ने कहा मैं भागलपुर के माउंट कार्मल स्कूल से अपनी पढ़ाई की हूं और स्कूली पढ़ाई के समय से ही मेरा सपना था टीवी और बड़े पर्दे पर आना, साथ ही मेरा सपना है बड़े पर्दे पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने की।

सुष्मिता ने अपने सफ़र के बारे में बताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना पाले हुई थी। लेकिन बिहार से होने के नाते मैं अपने घर वालों को सीधे तौर पर यह नहीं कह पाती थी कि मुझे फिल्म मे काम करना है। इसके लिए मुझे निफ्ट की मदद लेनी पड़ी यहां से पढ़कर पहले मैं डिजाइनर बनी कई एक्ट्रेसेस व टीवी सीरियल के कलाकार के यहां डिजाइन का काम किया।

IMG 20231202 WA0045

उसके बाद धीरे-धीरे मैं सीरियल में मौका पाकर अपना अभिनय दिखाया और अभी मैं कई सीरियल में काम कर चुकी हूं।

वहीं उन्होंने बताया कि मैं सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक मेरे साइ कथा अनकही सहित कई सीरियल में काम कर चुकी हूं। अब आने वाले सीरियल कथा में भी मैं बहुत जल्द लोगों के बीच दिखूंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *