सोशल मीडिया स्टार, भागलपुर के लाल “आदर्श आनंद” का पियर पियर फराक गाना हुआ रिलीज, जल्द आएगी बड़ी फिल्म
भागलपुर के प्रसिद्ध यूट्युवर कॉमेडियन और एक्टर आदर्श आनंद का आज एक गाना पियर पियर रिलीज हो गया है इस गाने में अभिनेता के रूप में भागलपुर के आदर्श आनंद अभिनेत्री के रूप में अपना अभिनय किया है गाने को गोपालपुर के लोक कलाकार सोनू निगम ने गया है वही इस गीत को संगीतवध किया है रोशन कुमार सिंह ने.
वही प्रेस वार्ता के दौरान प्रसिद्ध कलाकार आदर्श आनंद ने बताया कि यह गाना पूर्ण रूपेण अश्लील मुक्त है और समाज में यह अच्छी पहल है इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए इस गाने के साथ-साथ जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर मेरी दो फिल्म भी रिलीज हो रही है साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द आपको बड़े पर्दे पर महाकाल नगरी फिल्म भी देखने को मिलेगी।
गौरतलब हो कि भागलपुर के मशहूर यूट्यूब कलाकार आदर्श आनंद काफी गरीब परिवार से तल्लुकात रखते हैं वह अपनी मेहनत और अपने बलबूते उन्होंने अपना यह मुकाम हासिल किया है ,उनके इस सफर में उनकी मां और पिताजी का अहम योगदान रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.